विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कम्पनी कैम्प के जवानों ने शुक्रवार को नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सीमा पर जॉइन्ट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान दोनों देश के जवानों ने एक साथ मिलकर भारत व नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 101 से लेकर 102 तक पेट्रोलिंग किया। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके।
एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करना और दोनों देशों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसी में भाईचारा को मजबूत करने की पेट्रोलिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी जवान को चौकस रहकर चुनौती से निपटने की नसीहत दी गई। साथ ही एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्त पहरा रखा जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी की 41वीं वाहिनी के भातगांव एफ कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, एसआई सुनील बुनिया के अलावा दर्जनों एसएसबी जवान व नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बीआर दहाल सहित उनकी टीम शामिल थे।