सारस न्यूज, वेब डेस्क।
समस्तीपुर के रहने वाले पांच युवकों के लिए मस्ती का पल उस वक्त मौत में बदल गया, जब उनकी कार अनियंत्रित हो कर बर्दीवास-काठमांडू हाईवे पर गड्ढे में जा गिरी। जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर व वारिसनगर प्रखंड के रहने वाले पांच दोस्त काठमांडू घूमने गए थे, जहां ये हादसा हो गया। नेपाल के बर्दीवास-काठमांडू हाईवे पर अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।
नेपाल में हुए इस हादसे में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन और वारिसनगर थाना क्षेत्र के दो युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को इस हादसे की खबर दी, युवकों की मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है वहीं, सभी के परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव के मृत्युंजय कुमार, भगीरथपुर के अभिषेक कुमार ठाकुर, मथुरापुर ओपी क्षेत्र के राजेश कुमार और मुकेश चौधरी के रूप में हुई है। वहीं, इनका एक अन्य साथी धर्मेंद्र सोनी जिसकी कल्याणपुर चौक पर ही दुकान थी, वह भी इस हादसे का शिकार हुआ है।