सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहे यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे जिसमें 4 भारतीय भी शामिल थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि सुबह 10:07 पर विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था। शाम करीब 4:00 बजे विमान का मलबा मिल गया है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ने कहा कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है वहीं सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
आपको बता दे कि, नेपाल के तारा एयर का विमान(9-N-AIT), जो आज सुबह 10 बजे से संपर्क से बाहर था वो दुर्घटनाग्रस्त अवस्था मे मिल गया है। नेपाल सेना की एक टीम ने जानकारी दी है कि लापता जहाज क्षतिग्रस्त हालत में मिला था। मध्य कमान पोखरा के सेना कमांडर बाबूराम श्रेष्ठ ने बताया कि जहाज मस्टैंग के खसांग-2 लाकेंकोला नाम की एक जगह में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिला है। विमान में अभी भी आग लगी हुई है। 19 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों के साथ सुबह 9:55 बजे जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाला जहाज आखिरी बार घोडेपानी में सुबह 10:7 बजे जोम्सम टॉवर के संपर्क में आया था। चालक दल में कप्तान प्रभाकर घिमिरे और उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस क्रिस्टी थापा शामिल थे। इसी तरह यात्रियों में बांदेकर वैसावी, इंद्र बहादुर गोले, पुरुषोत्तम गोले, राजन कुमार गोले, मीक ग्रेटग्राफ, बसंत लामा, गणेश नारायण श्रेष्ठ, रवीना श्रेष्ठ, रश्मि श्रेष्ठ और रोजिना श्रेष्ठ शामिल थे। वहीं प्रकाश सुनुवर, मकर बहादुर तमांग, राम माया तमांग, सुकुमाया तमांग, तुलसीदेवी तमांग, अशोक कुमार त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, रितिका त्रिपाठी और वी विल्नेर भी सवार थे। घटना में सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के सक्रिय रूप से शामिल होने की बात कही जा रही है।