सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
इंडो-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत जयनगर से नेपाल के कुर्था तक शनिवार से प्रारंभ होने वाले ट्रेन परिचालन को लेकर विविध स्तरों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जयनगर से कुर्था तक 35 किलोमीटर रेलखंड पर प्रथम चरण में सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस रेलखंड पर कुल आठ स्टेशन और हॉल्ट बनाए गए हैं। जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन और नेपाल के कुर्था स्टेशन के बीच ट्रेन छह स्टेशनों व हॉल्टों पर रुकेगी। जयनगर स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर नेपाल का पहला स्टेशन इनर्वा है। इनर्वा से चार किलोमीटर की दूरी पर खजूरी स्टेशन आएगा। यहां से छह किलोमीटर की दूरी पर महिनाथपुर हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। यहां से चार किलोमीटर की दूरी पर वैदेही स्टेशन और यहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर परवाहा हॉल्ट पर ट्रेन रुकेगी। परवाहा से आठ किलोमीटर की दूरी पर जनकरपुर एवं वहां से छह किलोमीटर की दूरी पर कुर्था स्टेशन आएगा।
एक जोड़ी सवारी गाड़ी का होगा परिचालन
एक जोड़ी सवारी गाड़ी दिन में दो बार जयनगर व कुर्था के बीच चलेगी। एक सवारी गाड़ी में चार सामान्य श्रेणी की बोगी और एक वातानुकूलित बोगी है। पहला बोगी डीपीसी में चार लोगों के बैठने और 22 यात्रियों के खड़े होने की सुविधा है। दूसरी एसी बोगी में 56 यात्री बैठ सकेंगे। तीसरे और चौथे बोगी में 90-90 लोग बैठ कर और 180-180 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। पांचवे बोगी में 60 लोग बैठ कर और 79 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। एक बार में सामान्य श्रेणी में 244 और एसी बोगी में 56 लोग बैठकर और 461 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।