सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
बनमनखी: दो जून (बुधवार) को कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई थी। मृतक मजदूर की पहचान पुर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला के रहने वाले नारायण ऋषि के 23 वर्षीय पुत्र दिलखुश दास के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में बनमनखी के अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास ने बताया कि जिला मुख्यालय से आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मज़दूर दिलखुश दास की पहचान कराने के लिए सूचना आई थी, जिसके बाद जानकारी प्राप्त कर ये पुष्टि हुई है कि आतंकी हमले में मरने वाला 23 वर्षीय दिलखुश पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला वार्ड 13 का निवासी है। अब ये रिपोर्ट जिला के अपर समाहर्ता को सौंपी जाएगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया जिला मुख्यालय से पूरी की जाएगी।
इस संबंध में लादुगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार ने बताया कि दिलखुश के पिता नारायण ऋषि एक किसान हैं। वह 10 दिन पहले ही घर से काम करने निकला था। पहले वह पंजाब गया था और उसके बाद उसे वहां से कश्मीर भेजा गया था। इधर, इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है। हर तरफ उसी की चर्चा है, जिसको भी इस घटना की सूचना मिल रही है वह उसके घर आ कर पीड़ित परिवार को संतावना दे रहा है।