बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पूर्णिया।
पूर्णिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम को तैयार किए जाने की काम शुरू कर दी गई है। ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिग शुरू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मुख्यालय में पूर्णिया कॉलेज के बॉयज होस्टल में बने ईवीएम कोषांग में केरल के पलक्कड़ जिले से 2530 बीयू और 882 सीयू के अलावा एर्नाकुलम जिले से 2885 बीयू और 356 सीयू मंगवाया गया है। जिसका क्यूआर कोड जनरेशन के साथ इंस्टालेशन का काम पूरा हो चुका है। ईवीएम को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी कर दिया गया है। स्कैनिग के बाद मंगलवार से ही सभी ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिग भी शुरू हो गई है। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देशानुसार दूसरे राज्य से मंगाई गई सभी ईवीएम की 20 अगस्त तक फर्स्ट लेवल जांच (एफएलसी) के कार्य को हर हाल में पूरा कर लेना हैं। संबंधित ईवीएम निर्माता कंपनियों से आए तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा एफएलसी कार्य करने की जिम्मेवारी दी गई है। जिला प्रशासन की विशेष निगरानी में ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि जिले में इस बार पंचायत चुनाव के लिए 14 प्रखंडों में 230 पंचायत के 3119 वार्ड के हिसाब से ही चुनाव की तैयारी कर रही है। पंचायत में 3225 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे जिसमें से 3119 मूल मतदान केंद्र व 106 सहायक मतदान केंद्र होंगे। इन मतदान केंद्रों पर चार-चार ईवीएम वोटिग के लिए लगाए जाएंगे।जबकि 20 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व में रखे जाएंगे।
सीसीटीवी की निगरानी में चल रहा काम:-
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम के एफएलएससी के लिए हैदराबाद से ईसीआईएल के 10 इंजीनियर पूर्णिया पहुंच चुके हैं। इसके अलावा एफएलसी के काम में 25 कार्यपालक सहायक के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर के रूप में 10 शिक्षक को भी लगाया गया है। केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में ईवीएम के एफएलसी का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा 20 अगस्त तक ईवीएम के एफएलसी के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। पहले दिन 65 बीयू और 119 सीयू के एफएलसी का काम पूरा किया गया था जिसमें से एक बीयू और पांच सीयू खराब निकला है। उन्होंने बताया कि भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और अररिया जिले से 1481 बीयू व 4020 सीयू मंगवाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। जल्द ही सभी ईवीएम पूर्णिया पहुंच जाएगी। राज्य से मिलने वाले सभी ईवीएम का क्यूआर कोड जनरेशन के साथ इंस्टालेशन करने के बाद उसका भी एफएलसी करवाया जाएगा।