Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया में ट्रेन की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत, हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन से हुई घटना।

सारस न्यूज, पूर्णिया।

पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया सहरसा रेलखंड स्थित रूपौली हाल्ट में बुधवार की दोपहर हाटे बाजारे एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की दोपहर उस समय हुई, जब 03170 डाउन हाटे बाजारे एक्सप्रेस गुजर रही थी। यह ट्रेन सहरसा से चलकर सियालदाह तक जाती है। काफी तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की चपेट में दोनों मासूम आ गए। घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना में एक छह वर्षीय बच्चा तथा एक पांच वर्षीया बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है। इसमें बच्चा का सिर धड़ से अलग हो गया तथा बच्ची ट्रेन से बुरी तरह कुचली चली गई।

घटनास्थल पर जुटे पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा रेल थाना बनमनखी सहित कई अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई। मिली जानकारी अनुसार जानकीनगर एवं मुरलीगंज रेलखंड के बीच रूपौली उत्तर पंचायत स्थित रूपौली हाल्ट से आगे तथा शिव मन्दिर के ठीक सामने एलसी गेट संख्या 62 के पास यह घटना हुई। जानकारी दी गई कि दोनों मृतक मासूम रूपौली उत्तर पंचायत के वार्ड 03 स्थित वेलतरी गांव का रहने वाले हैं। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है तथा बदहवासी का माहौल कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!