बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पूर्णिया।
राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा से संयुक्त परिचालन के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र पर चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे शुरू करने के लिये काफी गंभीर हैं। भूमि अधिग्रहण के लिये 20 करोड़ 50 लाख राशि भी आवंटित कर अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार ने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने तथा आम लोगों को भी विमान यात्रा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे का संयुक्त परिचालन होने से सीमांचल एवं कोशी प्रमंडल के सात जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर का भी सृजन होगा।
मंत्री लेशी सिंह ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री से पूर्णियां में हवाई सेवा चालू करने हेतु पुन: निविदा निकालकर व्यक्तिगत अभिरुचि लेकर एयरलाइन्स समूह के साथ सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराने का उनसे अनुरोध किया। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने मंत्री लेशी सिंह को बताया कि वायुसेना द्वारा चूनापुर में रनवे का निर्माण किया जा रहा है। उड़ान योजना प्रथम में पूर्णिया से वायुसेवा शुरू करने के लिये निविदा निकाला गया लेकिन कोई एयरलाइन्स समूह उसमें भाग नहीं लिया। इसी बीच वायुसेना द्वारा रनवे शुरू किया गया, जिस कारण उड़ान योजना द्वितीय तथा तृतीय एवं चतुर्थ में इसे शामिल नहीं किया गया। जैसे ही रक्षा मंत्रालय द्वारा चूनापुर में रनवे पूर्ण की सूचना मिलेगी तो निश्चित रूप में उड़ान पंचम में पूर्णिया को शामिल कर निविदा निकाल एयरलाइन्स समूह को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री लेशी सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरा भी पूर्णिया के बगल में नेपाल में निजी पारिवारिक संबंध है। आपलोग नेपाल के करीब हैं इसलिए आपलोगों से मेरा भावनात्मक लगाव है। इस कारण पूर्णियां में हवाई उड़ान शुरू करने के लिए आपके अनुरोध पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दूंगा। लेशी सिंह ने राजीव गांधी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मधुबनी पेंटिंग का अंगवस्त्र एवं पाग पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन करते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं भी दी।