सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सत्र 2021- 22 में नामांकित सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि जारी कर दी है। 31 मई से 14 जून तक यूजी नए सत्र में नामांकित छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा। 500 रुपए शुल्क के साथ नए सत्र में छात्र-छात्राएं निर्धारित तिथि तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव पंजीयन ने इस संदर्भ में सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र जारी कर रजिस्ट्रेशन को लेकर निर्देश दे दिया है।