Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

Apr 15, 2025 #इतिहास

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

15 अप्रैल 1452- आज ही के दिन इटलीवासी, महान चित्रकार लिओनार्दो दा विंची का जन्म हुआ था।

15 अप्रैल 1469 – सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्म।

15 अप्रैल 1658- धरमत की लड़ाई में औरंगजेब ने राजा जसवत सिंह को हराया। सिंह को दारा शिकोह और शाहजहां ने औरंगजेब से लड़ाई करने के लिए भेजा था।

15 अप्रैल 1895- बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया था।

15 अप्रैल 1923 -आज के ही दिन शुगर से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में आया था।

15 अप्रैल 1940- आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक- सुल्तान खान का जन्म हुआ था।

15 अप्रैल 1948 -हिमाचल प्रदेश का गठन।

15 अप्रैल 1966- चित्रकार नंदलाल बोस का निधन हुआ था।

15 अप्रैल 1972- आज ही के दिन बालीवुड अभिनेत्री, क्रिकेट ग्लैमर और फैशन की मूर्ति मंदिरा बेदी का जन्म हुआ था।

15 अप्रैल 1976- भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की।

15 अप्रैल 1980- छह गैर-सरकारी बैंक राष्ट्रीयकृत किए गए। इससे पहले भी कुछ बैंक इसी तरह राष्ट्रीयकृत किए गए थे।

15 अप्रैल 1981- पाकिस्तान एयरवेज के अगवा बोईंग 720 विमान को दो सप्ताह की कोशिशों के बाद सीरिया में छुड़ा लिया गया। इस विमान और इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा।

15 अप्रैल 1985- हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे का निधन हुआ था।

15 अप्रैल 1994 – भारत ने 124 अन्य देशों के साथ जनरल एग्रीमेंट ऑफ ट्रेड एंड टैरिफ (जीएटीटी) पर हस्ताक्षर किए।

15 अप्रैल 2004- राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़े लिट्टे उग्रवादी वी. मुरलीधरन की कोलम्बो में हत्या की गई थी।

15 अप्रैल 2010- भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम।

15 अप्रैल 2012 – पाकिस्तान की एक जेल पर हुए हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हो गए थे।

15 अप्रैल 2020 – देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 11,933 पर पहुंची। कुल 392 लोगों ने महामारी में जान गंवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!