बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार को पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत अंतिम दिन प्रखंड के पांच पंचायत भातगांव, बेसरबाटी,पथरिया, कुकुरबाघी एवं सुखआडाली के कुल 160 जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास केंद्र भवन में जहां एक तरफ मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य तो दूसरे तरफ मनरेगा सभागार कक्ष में सरपंच एवं पंच सदस्यों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सुमित कुमार ने शपथ दिलवाया।
जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी के रूप में मुखिया व ग्राम पंचायत सदस्य के शपथ व उपमुखिया निर्वाचन के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार एवं भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार तथा सरपंच व पंच सदस्य के शपथ एवं उपसरपंच निर्वाचन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव केसरी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इस दौरान बीडीओ सुमित कुमार ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दो शपथ दिलाई। पहली शपथ पद और गोपनीयता तो दूसरी शपथ नशा मुक्ति की दिलाई गई। तत्पश्चात उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन कराया। शुक्रवार को उपमुखिया पद पर दो पंचायत भातगांव एवं सखुआडाली में दो अभ्यर्थियों के नामांकन के कारण चुनाव कराया गया। भातगांव में महावीर राय ने निर्मला देवी को 05 मतो से पराजित कर उपमुखिया पद हासिल किया। महावीर राय को 10 एवं निर्मला देवी को 05 मत मिले। वहीं सखुआडाली पंचायत में पनिया सिंह ने लखी मुर्मू को 02 मतों से पराजित कर उपमुखिया पद पर काबिज हुई। पनिया सिंह को 07 तथा लखी मुर्मू को 05 मत प्राप्त हुए। दो मत रद्द हुए। वहीं ग्राम पंचायत बेसरबाटी में रंजन कुमार, पथरिया में अबु असरार अमरानी एवं कुकुरबाघी में दीपक सिंह उपमुखिया पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ग्राम कचहरी के उपसरपंच पद पर भातगांव, बेसरबाटी एवं सखुआडाली में चुनाव कराए गए। भातगांव में रीना देवी ने अंजली झा को एक मत से पराजित कर चुनाव जीता। रीना देवी को 08 व अंजली झा को 07 मत मिले और दो मत रद्द हुए। बेसरबाटी में अभिषेक कुमार सिंह ने झलझली देवी को 05 मतो से पराजित कर उपसरपंच पद पर काबिज हुए। अभिषेक कुमार सिंह को 12 तथा झलझली देवी को 07 मत मिले, एक मत रद्द पाए गए। सखुआडाली में रूपेंद्र सिंह ने कांटे की टक्कर में बिना देवी को एक मत से पराजित किया। रूपेंद्र सिंह को 08 व बिना देवी को 07 मत प्राप्त हुए। पथरिया में इम्तियाज तथा कुकुरबाघी में मीनु सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से चले आ रहे प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत के मुखिया व सरपंच तथा कुकुरबाघी के एक ग्राम पंचायत सदस्य व पंच सदस्य को छोड़ कुल 638 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कुकुरबाघी ग्राम पंचायत के वार्ड नं 07 में ग्राम पंचायत सदस्य तथा वार्ड नं 06 में पंच सदस्य का पद नामांकन न होने के कारण निर्वाचन कार्य नहीं हो पाया हैं। वहीं प्रखंड के 29 पंचायत समिति सदस्यों को शपथ गुरुवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख निर्वाचन के दौरान एसडीएम कार्यालय, किशनगंज में कराई गई थी।वही इस मौके पर भातगांव पंचायत के मुखिया मीरा देवी, बेसर वाटी के अनुपमा देवी, पथरिया के अजय कुमार सिंह, कुकुरबाघी के भगत पाहन एवं सखुआडाली के रूहअफजा खातुन तथा ग्राम कचहरी के सरपंच निशा परवीन संजीवा खातून यासमीन खातून मोहम्मद जावेद अजय नाथ पाहन सहित कुल 160 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।