बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। अररिया गलगलिया रेल लाइन परियोजना के तहत भू अर्जन के मुआवजा से सम्बंधित मामले को लेकर पौआखाली के मिरभिट्ठा में शुक्रवार को शिविर आयोजित की गई। इस शिविर में पौआखाली, मिरभिट्ठा, तेलिभिट्ठा, ताराबाड़ी, कांटा आदि क्षेत्रों से रैयतधारी सम्बन्धित मामलों को लेकर कैम्प पर पहुंचे। मौके पर मौजूद जिला भू अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम ने बताया कि अररिया गलगलिया रेललाइन परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण के उपरांत अब मुआवजा राशि से सम्बंधित मामलों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ऐसे रैयतधारी जिनका भूमि अधिग्रहण का मुआवजा राशि लंबित है, उनसे शिविर में दस्तावेज लिए जा रहे हैं। जिनमें पौआखाली मौजा के थाना नम्बर 221 व 222 से सम्बंधित भू स्वामियों से दस्तावेज लेकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। वहीं नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन अभियंता सुमन कुमार ने बताया कि इस परियोजना के तहत आयोजित शिविर में पौआखाली से टेढ़ागाछ तक रेल लाइन परियोजना के तहत मुआवजा से सम्बंधित मामलों को निष्पादित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लगाए गए शिविर में कुल 22 मामलों का निष्पादन किया गया। जिनके मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।