बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। पथरिया पंचायत के जौहरीगच्छ निवासी ताजमुना खातून के घास मारने की दवा खाने से इलाज के दौरान मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की जहरीला दवा खाने के कारण मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटना मंगलवार की बताई जा रही हैं। वहीं मृतका के पिता मो नरकेतू ने इस संबंध में ठाकुरगंज थाना में छैतल पंचायत दिगली निवासी मो तजबीर पर उनकी पुत्री का अश्लील फोटो भेजके उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। पीड़ित पिता ने ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत में बताया है कि मो तजबीर ने मेरे पुत्र के मोबाईल में कुछ दिन पूर्व मेरी पुत्री का अश्लील फोटो व वीडियो भेजा था। जिसके बाद मेरे पुत्र ने अपनी मृतका बहन से इस संबंध में भी पूछताछ की थी। उसके बाद मेरी मृतका पुत्री ने मो तजबीर से इस संबंध में मोबाईल से पूछताछ की तो उसने पूरी दुनिया को अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर बर्बाद करने की घमकी दी थी। जिसके बाद से मेरी पुत्री काफी परेशान रहने लगी। इसी दौरान काफी मानसिक प्रताड़ना की शिकार मेरी पुत्री ने मंगलवार को जब घर के लोग खेतों में काम करने निकले तो तभी मेरी पुत्री ने घास मारने वाली दवा खा कर कमरा को अंदर से बंद कर ली। घर लौटने पर अंदर से कमरा बंद पाया तो गांव वाले के सहारे से जैसे तैसे कमरा खुलवाया गया तो देखा गया कि मेरी पुत्री अचेत अवस्था में है। आनन फानन में पुत्री को इलाज हेतू नजदीकी विधाननगर(पश्चिम बंगाल) स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतू माटीगाड़ा (सिल्लीगुड़ी) स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु मंगलवार की देर रात को हो गई। इस संबंध में ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने उक्त मामले के संबंध में बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है और मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में पुलिस अग्रिम कारवाई में जुट गई है।मामले की प्रत्येक विन्दुओं पर पुलिस जांच करेगी और आवश्यक कानूनी कर पीड़ित को न्याय दिलाई जाएगी।