विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया
सीमा पर शराब को लेकर उत्पाद विभाग एवं गलगलिया पुलिस की संयुक्त वाहन जाँच के दौरान गलगलिया थाना अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत क्षेत्र के बिहार बंगाल सीमा पर 09 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। यह कार्रवाही मंगलवार की देर शाम को हुई है। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध के अवर निरीक्षक संजय प्रियदर्शी के नेतृत्व में गलगलिया पुलिस शराब के विरुद्ध वाहन जाँच कर रही थी तभी बंगाल की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस को देख मोटरसाइकिल चालक वापस बंगाल की ओर भागने लगा पुलिस द्वारा उसका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल हो गया।
वहीं इस दौरान मोटरसाइकिल से एक कार्टून के अंदर 750 एमएल के 12 बोतल में कुल 09 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही इस शराब बरामदगी को लेकर मध निषेध के अवर निरीक्षक संजय प्रियदर्शी के द्वारा मध निषेध में अवैध विदेशी शराब के परिवहन को लेकर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।