सारस न्यूज एजेंसी,पटना।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले साल से दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा एक बार ही आयोजित करेगा। बोर्ड ने 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा प्रणाली में यह बदलाव है। नई परीक्षा प्रणाली सत्र 2022-23 से लागू की जाएगी। सत्र 2021-22 में दो बार बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित की गई थीं। बोर्ड का कहना है कि कोरोना संकट के कारण विशेष परिस्थिति में परीक्षा दो बार ली गई थी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बदली परीक्षा प्रणाली में 40 प्रतिशत सवाल समझ पर आधारित होंगे। इससे बच्चों के रटने की प्रवृत्ति पर विराम लगेगी। इसमें केस आधारित सवाल होंगे। इसके अलावा 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। 40 प्रतिशत सवाल लघु उत्तरीय होंगे।
वहीं अगले साल होने वाली बारहवीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत सवाल लघु एवं दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे। बारहवीं में समझ आधारित सवाल 30 प्रतिशत होंगे। 20 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। वहीं 2021-22 में दो टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी।
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि दसवीं एवं बारहवीं की आंतरिक परीक्षा प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिस तरह स्कूल पहले आंतरिक परीक्षा लेते थे, उसी तरह आगे भी लेते रहेंगे। इसके लिए पहले ही से गाइडलाइन जारी की गई है। कोविड के कारण बोर्ड को अपनी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करना पड़ा था।