राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
कोरोना से सम्बंधित डाटा दिखाने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक – कोरोना से किशनगंज में 0 मरीजों की मौत पर दुःख जताया जा रहा है। वेबसाइट ने अपने रिपोर्ट में दिखाया है की – “दुख की बात है कि बिहार के किशनगंज में कोरोनावायरस से 0 मरीजों की मौत हो गई है“
ऐसा किसी ने जानबूझकर नहीं किया है ब्लकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में कोरोना के शिकार वाले नंबर्स के साथ दुःख जताया गया है, हालाँकि जहाँ ये संख्या 0 है वहां दुःख जाताना थोड़ा हास्यास्पद लगता है।