सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, मोतिहारी।
दिनांक 18.04.2022 को करीब दोपहर 3:00 बजे अरेराज हाई स्कूल स्टेडियम गेट के पास 02 अपाचे मोटरसाइकिल से कुल 04 नकाबपोश अपराधियों द्वारा ध्रुव पेट्रोलियम सेवराहा के मालिक शैलेंद्र सिंह को लूटने के संबंध में वादी शैलेंद्र सिंह द्वारा अरेराज ओपी में कांड संख्या 161/2022 दिनांक 18.04.2022 धारा 394 भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस कप्तान डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• द्वारा घटना के अनुसंधान एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, अरेराज एवं तकनीकी सेल के साथ एक विशेष टीम बनाई गई। घटनास्थल के निरीक्षण, तकनीकी एवं वैज्ञानिक विश्लेषण तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के अवलोकन से यह पता चला कि जहां वादी द्वारा घटनास्थल बताया गया था, वहां वादी पहुंचे ही नहीं थे। जिस रास्ते के बारे में वादी द्वारा जाने की बात बताई गई थी वहां सीसीटीवी लगा हुआ था तथा घटनास्थल भी सीसीटीवी के दायरे में था। वादी से गहन पूछताछ पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा प्रतिवेदित घटना असत्य है तथा व्यक्तिगत कर्ज को चुकाने के लिए उनके द्वारा असत्य घटना को प्रतिवेदित कराया गया था। वादी द्वारा काले रंग के बैग सहित कूल ₹4,50,000 भी प्रस्तुत किया गया तथा उन्होंने ₹1,00,000 खर्च करने की बात बताई। वादी द्वारा प्रस्तुत रुपए को विधिवत जप्त किया गया है। वादी शैलेंद्र कुमार सिंह के ऊपर झूठा कांड दर्ज कराने के संबंध में अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।