सारस न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली।
उच्च सदन राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के तीन नेताओं प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी को दूसरे राज्य से मैदान में उतारा है।
कांग्रेस पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की सूची में अजय माकन को हरियाणा से, जयराम रमेश को कर्नाटक से, पी चिदंबरम को तमिलनाडु से, प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को राजस्थान, विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार घोषित किया है। इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है। राजीव शुक्ला पत्रकारिता से राजनीति में आए हैं औऱ वह उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी है। वहीं रंजीत रंजन बिहार की हैं वह लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं और बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी है।
