Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में भागलपुर के अंचल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया

Aug 26, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

बिहार के भागलपुर में लापरवाही बरतने के आरोप में भागलपुर के अंचल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय आयुक्त मुख्यालय में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जगदीशपुर के सीओ संजीव कुमार को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभाग को कई शिकायतें मिल रही थीं जिसकी जांच बांका एडीएम और भागलपुर सदर डीसीएलआर द्वारा की गयी थी। जांच में कई अनियमितताएं पायी गयीं। अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने बताया कि टीम की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग स्तर से निलंबन की कार्रवाई की गई है। उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को सीओ का प्रभार दिया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है। जांच में ऑनलाइन म्यूटेशन में अनियमितता पायी गयी है। पहले का आवेदन लंबित पाया गया और बाद के आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। जांच में टीम द्वारा अन्य अनियमितताएं भी पायी गयी थीं। राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत कुमार ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगदीशपुर और सन्हौला सीओ को निलंबित करने की घोषणा की थी। मंत्री ने बताया कि दोनों सीओ के विरुद्ध काम में लापरवाही सहित अन्य शिकायतें मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!