सारस न्यूज टीम, मुजफ्फरपुर।
मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को अवैध हथियार, कारतूस व मादक प्रदार्थ के साथ गिरफ्तार किया, साथ ही बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी के खिलाफ मुज़फ्फरपुर सहित दिल्ली में भी लूटकांड का मामला दर्ज है और जेल चुका है, साथ ही हत्या जैसी घटना को अंजाम दे चुका है। दरअसल पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से इन सभी को धरदबोचा। सूचना के आधार पर अहियापुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के झपहा ओवर ब्रिज के समीप छापेमारी कर चार शातिर अपराधियों को धरदबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस और लग्भग 1 किलो 625 ग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही बतया गया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अनिकेत कुमार जो सानू हत्या के अलावे कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके अलावे अन्य शातिर अपराधी भी कई घटना को अंजाम दे चुका है। दरअसल पूरे मामले की जानकारी एसएसपी जयंत कांत ने प्रेसवार्ता कर दी और बताया कि नगर डीएसपी और अहियापुर थानेदार के नेतृत्व में यह करवाई की गई है।