Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के बहुचर्चित गोलीकांड हत्या मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jun 29, 2021

बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के एनएच 327ई पत्ती मिल व काली मंदिर के समीप पुलिस ने बहुचर्चित गोलीकांड में मृतक अंजर आलम की हत्या मामले में नामजद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर किशनगंज जेल भेज दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने बताया कि कुर्लीकोट थाने में बहुचर्चित गोलीकांड के हत्या मामले में कांड संख्या 56/20 में नामजद आरोपी संत लाल साह को बीती रात गिरफ्तार किया गया है।इससे पूर्व इस मामले में अंजन उर्फ भरत शुल्का को क़ुर्लिकोट पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। करीब 11 माह से फरार चल रहे नामजद आरोपी संतलाल साह के अपने दूसरे घर धूमगढ (पाठामारी) में रहने की सूचना पर सोमवार को पुलिस टीम गठित करके देर रात को छापेमारी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि 28 जुलाई 2020 को थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई स्थित काली मंदिर के समीप देर रात को बाइक पर पत्थर लगने के विवाद में गोलीकांड हुआ था।जिसमें अमलझाड़ी निवासी मो अंजर आलम की मौत हो गई थी। दूसरे दिन अंजन शुक्ला को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।मृतक के परिजनों ने संतलाल शाह को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!