Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन को लाॅटरी पर रोक से अभिभावकों में असमंजस की स्थिति

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विभिन्‍न केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन करने हेतु योग्य आवेदकों के नामों की लाटरी निकालने पर 18 अप्रैल को रोक लगा दी गई थी। जिसके चलते बच्चों के नामांकन की बाट जोह रहे अभिभावकों के मन में चिंता घर कर गई है। वे असंमजस की स्थिति में फंसे हुए हैं कि केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की लाटरी का इंतजार करें या किसी अन्य स्कूल में नामांकन का उपाय करें। वे कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। इधर, समय भी निकला जा रहा है। पहले कोविड के कारण बच्‍चों की शिक्षा बाधित रही अब नामांकन नहीं होने के कारण बच्‍चे स्‍कूल नहीं जा पा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक हर साल बड़ी संख्या में लोग केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में अपने बच्चों के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा एक के लिए सोमवार 18 अप्रैल को लाटरी निकालने की तिथि निर्धारित की थी। मगर, अब अचानक इस पर रोक लगा दी गई है। इसके पीछे कोई वजह न बताते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक नोटिस द्वारा सिर्फ इतना कहा है कि फिलहाल कक्षा एक में एडमिशन के लिए लाटरी अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। लाटरी की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन हाल ही में बंद हुए हैं। पहले केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 11 अप्रैल थी जो कोर्ट के आदेश के बाद आगे बढ़ाकर 13 अप्रैल की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!