कोचाधामन पुलिस थाना की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रतिबंधित दवा कोडिन कफ सिरप के साथ दो युवक गिरफ्तार। गुरूवार की शाम को कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज-किशनगंज मार्ग के डे-मार्केट पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने दो युवक को किशनगंज की ओर से ग्लेमर बाइक पर बड़ा कार्टून के साथ आते देखा। जिसे पुलिस ने रूकवाया तो आरोपी घबरा सा गया और भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हसन रजा (उम्र 20 वर्ष) , पिता इलताफ हुसैन, साकिन चंदवार वार्ड नम्बर 11 व मुसर्रफ आलम (उम्र 19 वर्ष) , पिता नसीम अख्तर, साकिन मनसागछ भौरादह, वार्ड 07, दोनो थाना बहादुरगंज बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित 460 शीशी कोडिन कफ सिरप को जब्त किया है। 58 हजार 6 सौ 50 रुपये के प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप और बाइक को जब्त कर उन दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट ( Narcotic Drugs And Psychotropic Substances ) के तहत कार्रवाई की गई है।