राजीव कुमार, सारस न्यूज़।
क्रिप्टो मार्केट में नए साल 2022 की शुरुआत से ही गिरावट देखी जा रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स ने वर्ष 2021 को क्रिप्टो का साल बताया था और अपनी रिपोर्ट में एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा था कि निवेशकों के पोर्टफोलियों का 10 परसेंट हिस्सा अब क्रिप्टो का हो चुका है। निवेश की ऐसी बदलती परिस्थिति में एक आम निवेशक के लिए क्रिप्टो मार्केट की थोड़ी सी जानकारी बहुत फायदेमंद हो सकती है।
किसी भी ट्रेडिंग में रिस्क तो होता ही है। ठीक उसी तरह क्रिप्टोकरेंसी में निवेश भी बाजार के जोखिम के अधीन है। लेकिन क्रिप्टो करेंसी पिछले वर्षों में जिस ऊंचाई तक पहुंचा है, इस मार्किट में जितना पैसा लगा है यह सब देखते हुए वर्तमान में आयी गिरावट नए निवेशकों के लिए एक सुनहरे अवसर की तरह है। कुछ करेंसी तो पिछले एक सप्ताह में ही कई गुना कम मूल्य पर उपलब्ध है।
बाजार में कई ऑनलाइन एक्सचेंज हैं जिसमे अकाउंट खोल कर लोग क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। Binance, gate.io जैसे विदेशी एक्सचेंज के साथ वजीरएक्स (WazirX) जैसी भारतीय कंपनी भी है जहाँ लोग रजिस्ट्रेशन करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। इन सभी एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए डाक्यूमेंट्स जैसे की आधार, पैन इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। यह वेरिफिकेशन के लिए जरुरी है और निवेशक के हित में ही है और ट्रेडिंग के लिए KYC नियम को पूरा करने के लिए भी आवश्यक है। निवेशकों को इन एक्सचेंज में अपने बारे में सही जानकारी देनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो।
हाल ही केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में क्रिप्टो ट्रेडिंग से हुई आय पर एकमुश्त 30 % इनकम टैक्स देने का प्रावधान किया गया है। निवेशकों और एक्सपर्ट की अलग अलग राय है की यह टैक्स ज्यादा है या अच्छी शुरुवात है। लेकिन बजट में क्रिप्टो की बात करके सरकार ने यह तो सुनिश्चित कर दिया है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश और इससे मुनाफा कमाना गैरकानूनी नहीं है, बल्कि कानूनन वैद्य है।
तो आप भी यदि क्रिप्टो में निवेश का जोखिम उठा सकते हैं तो अच्छा मुनाफा कमाने का यह सुनहरा अवसर है, इसक लाभ उठायें।