विजय गुप्ता, सारस न्यूज गलगलिया, किशनगंज।
सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया के घोषपाड़ा में 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन आज मंगलवार से शुरू किया गया है,जो गुरुवार को समापन होगा। अष्टयाम शुरू होते ही हरे रामा हरे कृष्ण के बोल से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अष्टयाम स्थल पर आवाजाही हो रही है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भजन मंडली की कई टीम लगातार अपना योगदान दे रहे हैं।इस बार बंगाल के मालदा,उत्तर दिनाजपुर एवं दार्जिलिंग जिला से भजन मंडली टीम एवं लीला टीम आई हुई है। आयोजन कमिटी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वकल्याण के साथ साथ समाजिक सद्भाव बनाना, शांति स्थापित करना भी है। बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पिछले करीब 60 वर्षों से लगातार अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। तीन दिनों तक प्रसाद का वितरण भी होता है।बंगाल से रास पार्टी पहुंच कर कृष्ण लीला, नौका विलास, राधा कृष्ण, लीला की प्रस्तुति देंगे। जबकि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी एवं जलपाईगुड़ी से कीर्तन मंडली पहुंच कर कीर्तन भजन कर रहे है, जिससे समस्त इलाका भक्तिमय बन गया है। इधर कार्यक्रम में विकास घोष,भुम्भल घोष,माधव घोष,गोरंगो घोष,सुमित घोष आदि स्थानीय लोग पुरा सहयोग कर रहे हैं।