गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर गलगलिया चेकपोस्ट स्थित रीगल फैक्ट्री के समीप 27 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कई जगहों पर अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गलगलिया रीगल फैक्ट्री के रास्ते अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस रीगल फैक्ट्री के पास घात लगाए बैठी थी। तभी शाम के करीब साढ़े सात बजे एक व्यक्ति झोला में कुछ लेकर आ रहा था कि पुलिस ने उसे रोका और उसके झोले को चेक करने पर 3 गैलन और कई बोतलों समेत कुल 27 लीटर देशी शराब बरामद की। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया और थाना लाने के बाद पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने गलगलिया थाने के ही अपना नाम रवि टुडु पिता सुनील टुडू (उम्र:- 38 वर्ष ) ग्राम-बेसरबाटी बताया।
गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि बिहार राज्य में शराब का क्रय विक्रय आयात निर्यात वर्जित है। जिसके आरोप में पकड़े गए उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाही करते हुए बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की सुसंगत धारा 30 (ए) एवं 41(1) के तहत कांड सं- 28/21 दर्ज कर ली गई हैं एवं सोमवार को आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में उपस्थित करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।