बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। सोमवार की देर रात गलगलिया पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से मद्द निषेध चेकपोस्ट गलगलिया पर सघन वाहन चेकिंग चलाकर चार पहिया वाहन से एक व्यक्ति को अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया स्थित मद्दनिषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया पुलिस के एएसआई श्यामरूप सिंह यादव एवं मद्यनिषेध विभाग के एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग के दौरान सिलीगुड़ी की तरफ से आ रही एक फॉरचुनर गाड़ी संख्या एचआर 03 डब्ल्यू 0006 को रोककर सघन तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के दरम्यान चार पहिया वाहन के सीट से 4 बोतल 750 एमएल कुल तीन लीटर ब्लेंडर स्प्राइड विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही वाहन चालक को मौके से अपने हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम सुनील कुमार उम्र 32 वर्ष पिता धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम- पातुवास थाना- सदर चरसी दादरी , जिला- चरखी दादरी (हरियाणा) का निवासी बताया। वहीं इस बावत गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि उपरोक्त मामले में वाहन चालक सुनील कुमार के विरुद्ध बिहार राज्य मद्द निषेध व उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 30(ए) व 41(1) के तहत गलगलिया थाना कांड संख्या 26/21 दर्ज की गई हैं।मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है।
फोटो:-थाना में रखा जब्त चार पहिया वाहन।