बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई स्थित मद्य निषेध चेकपोस्ट पर गुरुवार की देर रात को गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में शराब के विरुद्ध विशेष जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान देर शाम के करीब 09 बजे बंगाल की ओर से आ रही सीबीजेडी मोटरसाइकिल बीआर 37 ई 3717 को चेक पोस्ट पर जाँच कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोका जिसपर दो लोग सवार थे। गाड़ी में एक बोड़ा सामान था जिसे जाँच करने पर उसमें से तीन प्लास्टिक बैग में कुल 14 बोतल में 8 लीटर 235 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया। गलगालिया थाना में पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम गुलाम जिलानी उम्र 40 पिता अफाक आलम ग्राम- कोवाबिठा वार्ड18 थाना- कुलिकोट जिला किशनगंज एवं मो क़ासिमउद्दीन पिता भदरुद्दीन ग्राम वसीर नगर थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज बताया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि बिहार राज्य में शराब का क्रय विक्रय आयात निर्यात वर्जित है। जिसके आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाही करते हुए कांड सं- 23/21 दर्ज कर नई उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) एवं 41(1) के तहत न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को न्यायालय में उपस्थित करने के बाद दोनों आरोपियों को किशनगंज जेल भेज दिया गया।