सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
गैस टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात वाहन जल गये। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो भी हो गई है। इसका असर घटना स्थल से दो किलोमीटर के दायरे तक दिखा। पेड़-पौधे के साथ-साथ बिजली के खंभे भी जल गये।
जानकारी के मुताबिक यह घटना झारखंड के हजारीबाग जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-246 (NH-246) लेन पर दनुआ घाटी में देर रात हुआ। यहां चौपारण की तरफ से जा रहा गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा हथिया बाबा घाटी के संभावित क्षेत्र में हुआ।
गैस टैंकर के पलटने के कारण उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर चालक बबलू यादव की मौत मौके पर ही हो गई है। मौके पर कुल 3 शव मिले हैं। इसमें से 2 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की आंकड़ों में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
इस हादसे में टेलर, 14 चक्का डंफर, ट्रक समेत 7 वाहन जल गये। दुर्घटना का असर घटना स्थल के करीब 2 किलोमीटर के इलाके में पड़ा। इस दायरे में मौजूद पेड़ पौधे, बिजली के तार और खंभे तक जल गए।