बीरबल महतो,ठाकुरगंज(किशनगंज)। गलगलिया-अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक पौआखाली के समीप शुक्रवार के अहले सुबह परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड डंपरों को जब्त कर जुर्माना लगाया है। दोनों ओवरलोड डंपरों पर बेडमिसाली लदे हुए थे। दोनों वाहनों पर प्रति वाहन एक लाख 14 हजार 5 सौ रुपए का जुर्माना के साथ ही कुल 2 लाख 29 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि परिवहन विभाग के प्रवर्त्तन पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक पौआखाली के समीप उक्त दोनों बेडमिसाली लदे वाहनों पर नजर पड़ी। जांच के क्रम में मानक भार से अधिक भार दोनों ट्रकों में पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों पर भारी जुर्माना लगाते पौआखाली थाना के सुपुर्द कर दिया। वहीं इस बावत पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा उक्त दोनों ट्रकों को ओवरलोडिंग के मामले में जब्त करते हुए थाना के सुपुर्द किया गया है। जुर्माना की राशि जमा करने के उपरांत ही वाहनों को मुक्त किया जा सकेगा।
फ़ोटो-पौआखाली थाने में जब्त बेडमिसाली लदे ओवरलोड ट्रक।