Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

झारखण्ड के खीरू महतो बने जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कटा टिकट।

May 29, 2022 #जदयू

सारस न्यूज टीम, पटना।

काफी माथापच्ची व उठा पटक के बाद आखिरकार केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा का टिकट कट ही गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने देर शाम रविवार को झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को पार्टी राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। इसके बाद पटना के गलियारों में राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गई। जदयू के कोटे में केवल एक सीट है। रविवार को जब भाजपा ने अपने राज्यसभा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया तो उसके एक घंंटे के भीतर जदयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। यह पहला मौका है जब जदयू ने बिहार के बाहर अपनी किसी प्रदेश इकाई के पदाधिकारी को राज्यसभा भेजा है।

राज्यसभा प्रत्याशी का नाम तय किए जाने को ले यह पहली बार हुआ कि पिछले दिनों जदयू विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलायी गई। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में जदयू के सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री को राज्यसभा प्रत्याशी का नाम तय करने के लिए अधिकृत कर दिया था। उसी समय से यह अटकलें लग रहीं थी कि केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) का टिकट कट सकता है। प्रत्याशी के नाम की घोषणा में हो रहे विलंब की वजह भी यही थी। आरसीपी सिंह ने तीन दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भेंट की थी। अपने समर्थकों को उन्होंने यह आश्वस्त भी किया था कि वह राज्यसभा जा रहे हैं। पर राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा आम हो चुकी थी कि आरसीपी सिंह को इस बार जदयू राज्यसभा नहीं भेजेगी। वह दो टर्म राज्यसभा में रह चुके हैं। केंद्र में मंत्री बनने के पूर्व वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता भी रह चुके हैं। एक जमाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वह प्रधान सचिव भी थे। राज्यसभा का टिकट कट जाने के बाद अब यह तय हो गया है कि वह अब केंद्र में मंत्री नहीं रहेंगे। प्रधानमंत्री अगर चाहें तो वह अधिकतम छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं। उनका राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!