सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बालोद (छत्तीसगढ़) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने उसे इतनी बुरी तरह रौंदा कि उसका एक पैर भी कट गया। कुछ देर बाद की उसकी जान भी चली गई। हादसे के वक्त अधेड़ बस से उतरकर यूरीन करने जा रहा था। इस दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने पहले उसे रौंदा फिर बस से जा टकराई। इससे 2 महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। हादसा बालोद-कांकेर जिले की सीमा पर गुरूर थाना के चारामा के पास हुआ है।