Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दक्षिण चेन्नई के कीलकट्टलाई के पास मूवरसम्पेट टैंक में डूबने से पांच युवक की मौत।

Apr 5, 2023 #मौत

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

दक्षिण चेन्नई के एक उपनगर कीलकट्टलाई के पास मूवरसम्पेट टैंक में बुधवार सुबह पांच युवक डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब युवक धर्मलिंगेश्वर मंदिर के तीर्थवारी उत्सव में हिस्सा ले रहे थे। पुलिस ने कहा कि 18 से 23 साल की उम्र के सभी पांचों की उस समय डूबने से मौत हो गई जब वे जलाशय में गए थे।

सूचना मिलने पर पलवनथंगल पुलिस अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। सभी शवों को टैंक से निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी क्रोमपेट अस्पताल भेज दिया गया।

पांच पीड़ितों की पहचान मदिपक्कम के राघवन, कीलकट्टलाई के योगेश्वरन और नांगनल्लूर के वनेश, राघवन और आर सूर्या के रूप में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!