सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, जहानाबाद।
बिहार के जहानाबाद घोसी थाना का दरोगा घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई निगरानी विभाग की टीम द्वारा की गई। जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के मणि भूषण कुमार जिनका पड़ोसी से विवाद था और घोसी थाना में कांड दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर न्यायालय द्वारा डायरी और मोबाइल का कॉल डिटेल की मांग की गई थी। इसके एवज में एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता द्वारा दस हजार की घूस की मांग की गई। इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग की पटना शाखा को दी गई। इसके बाद निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मजूमदार के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम द्वारा घोसी थाना के एएसआई उपेंद्र प्रसाद मेहता को दस हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।और एएसआई को जेल भेजा जाएगा। दरोगा को घूस लेते घोसी थाना के आसपास गिरफ्तार किया गया।