Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिनदहाड़े उच्चक्को ने डिक्की से पाँच लाख उड़ाया। घटना की सूचना पर पहुँचे एसपी।

Feb 4, 2022 #डकैती

सारस न्यूज़ टीम, समस्तीपुर।

समस्तीपुर ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पैसा निकाल कर बैंक से बाहर निकला और बाइक पर सवार होते ही बाइक सवार को आभास हुआ की उनकी बाइक पंक्चर है इसी बीच वो बाइक पंक्चर बनाने को बगल में ही एक दुकान पर गया इसी बीच उच्चक्को ने डिक्की से पाँच लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की पड़ताल किये एवं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। बताया जाता है।कि ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के धरमपुर स्थित एमके ट्रेडर्स के संचालक माधव कुमार ने गुरुवार को अपने कर्मी सुधीर कुमार को गोला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से पाँच लाख रुपये निकाल कर लाने को कहा था कर्मी रुपया निकाल कर बैंक से बाहर निकल अपने बाइक के डिक्की में रख जाने लगा तभी कर्मी को आभास हुआ कि बाइक पंक्चर है बीस मीटर की दूरी पर ही एक पंक्चर की दुकान पर पंक्चर बनाने गया इसी बीच उच्चक्कों ने डिक्की से पैसा उड़ाकर फरार हो गया है। इधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है, वहीं पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकान्त ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है उच्चक्कों कि पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर बाजार के दुकानदारों में दहशत फैल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!