सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, दिल्ली।
दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुलदीप नाम के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए आरोपी का नाम राहुल उर्फ कुलदीप कसाना है। पुलिस के अनुसार कुलदीप कसाना जितेंद्र गोगी गैंग के लिए काम करता है। कुलदीप के खिलाफ कत्ल, अपहरण और लूट के कई मामले पहले से थाना में दर्ज हैं। द्वारका जिले की पुलिस को गुरुवार को रात में गुप्त जानकारी मिली थी कि जितेंद्र गोगी के लिए काम करने वाला आरोपी कुलदीप कसाना (राहुल) रात में गुड़गांव की तरफ से आने वाला है। पुलिस को पक्की जानकारी मिली थी कि कुलदीप कसाना एक सफेद रंग की स्कूटी से होगा और वह बमरोली रोड की तरफ से होता हुआ द्वारका जाएगा। गुप्तचर के जरिए पुलिस को यह भी पता लगा था कि कुलदीप कसाना हर वक्त अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है। इसलिए पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ बमरोली रोड के आसपास ट्रैप लगा दिया। सुचना के अनुसार वह करीब 10 बजे रात को आया, जब पुलिस ने उससे सरेंडर करने को कहा तो वह स्कूटी चोर कर भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर लगभग दो राउंड फायरिंग की तभी पुलिस ने भी जबाबी करवाई की जिसमे कुलदीप कसाना के पेड़ में एक गोली लगी ओर वह वहीं पर गिर पड़ा, इसके बाद पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया और सीधे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए।