ठाकुरगंज दूधऔन्टी पंचायत के तहत लाल सिंह पिता- बदना सिंह का तालाब में डुबा लाश मिलने से इलाके में फैला सनसनी। लाल सिंह बीती रात से ही साईकल के साथ था लापता। आज राहगीरों ने तालाब में लाल सिंह के उपर साईकल दिखने से मिला शव। दूधऔन्टी पंचायत के आमतोला (खारी बस्ती) गाँव की घटना, शव देखने को लेकर ग्रामीणों ने लगाएं भारी भीड़। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही है तलाशी।