सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत्त चार युवकों को गलगलिया पुलिस ने हिरासत में लेकर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया है। पकड़े गए चारों युवक भरत चौधरी (24) पिता- शत्रुघ्न चौधरी साकिन- ठाकुरगंज, मोहम्मद जावेद(24)पिता- अब्दुल नसीर साकिन- ठाकुरगंज गोधरा, राजेश कुमार (27) पिता धीरेन शाह साकिन- मलहापट्टी, मोहम्मद नवाजु (22) पिता- मो.कुर्बान सभी थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज बताए गए हैं। जानकारी मिली कि सोमवार की देर शाम करीब 8.30 बजे गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार दल बल के साथ थाना के सामने केटीटीजी सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी गलगलिया बस स्टैंड की ओर से दो मोटरसाइकिल पर उक्त चारों युवक सवार होकर आए, पुलिस के द्वारा इन्हें रुकने का इशारा करने पर चारों पुलिस को देख भागने का असफल प्रयास किये मगर पुलिस बल ने उन्हें दबोच लिया। चारों युवकों की बारी-बारी से तलाशी लेने पर भरत चौधरी के पॉकेट से रॉयल स्टैग 180 एमएल का एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।वहीं पूछ-ताछ में पकड़े गए उक्त युवकों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। शक के आधार पर सभी को मेडिकल चेकअप के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया। जहां डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की। जिसके बाद उक्त चारों के विरुद्ध बिहार के उत्पाद अधिनियम 30(ए) एवं संसोधन उत्पाद अधिनियम 2022 की धारा 37 के तहत कांड सं-22/22 दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया।