शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गंभीर हालत में दुकानदार को पटना रेफर किया गया। जांच में जुटी पुलिस
पटना में अपराधियों का तांडव लागातर जारी। पटना जिले में पंचायती चुनाव खत्म होते ही अपराधिक घटनाएं लगातार अब घटित हो रही है। पालीगंज अनुमंडल के खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के बेहेरिया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने दुकान बंद कर के घर लौट रहे दुकानदार पर अंधाधुंध गोली बरसाई। इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को देर शाम संतोष वर्मा अपने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर के पैदल घर लौट रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उनपर जमकर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। मौजूद लोगों ने जख्मी युवक को उठाकर इलाज के लिए पालीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने युवक के गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। जख्मी युवक की पहचान खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव निवासी संतोष वर्मा के रूप में हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए खिड़ी मोड़ थानाध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि संतोष वर्मा दुकान बंद कर के घर जा रहे थे इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर जख़्मी कर दिया है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। अभी तक इस मामले में कारणों का पता नही चल है, कि आखिर व्यवसायी को गोली क्यों मारी गई है। सभी मामलों पर जांच की जा रहीं है। ज्ञात हो कि बीते दिन पूर्व पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार में चुनावी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह दूसरी घटना घटने से पालीगंज अनुमंडल में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लगातार गोलीबारी घटना से ग्रामीणों ने अब प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।