सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के उत्तरी श्रीकृष्णापुरी में रविवार की सुबह बंद कमरे में फंदे पर एक युवती का शव लटकता मिला। उसके गले में दुपट्टे का फंदा पड़ा था और शव पंखे से लटक रहा था।
एसकेपुरी थाना प्रभारी धीरज कुमार की माने तो मृतका का नाम सुनीता कुमारी था जिसकी उम्र 45 वर्ष थी। वह निजी कंपनी में जॉब करने वाले संजय सिंह की पत्नी थीं। मृतका के दो बेटे और एक बेटी है। सुनीता की कपड़े की एक छोटी सी दुकान थी। कोराेना में हुए लॉकडाउन के बाद उनकी दुकान बंद पड़ गई काफी कर्ज भी था । इन्ही कारणों से वो आए दिन परेशान भी रहती थी और साथ ही इस कारण घर में कलह का भी माहौल बना रहता था। बताया गया है कि शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। रविवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं तो परिजनों ने दरवाजा पीटते हुए उन्हें कई बार आवाज दिया लेकिन न ही दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई जवाब मिला।
पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नही मिला। उनका कहना है कि मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है जबकि मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। वहीं, मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों को ससुरालवालों ने बेबुनियाद बताया है। एसकेपुरी थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।