सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, किशनगंज।
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्कूटी से जा रही एक लड़की की पतंग उड़ाने वाली चाइनीज डोर से गला कट गया। जिसके कारन उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दे कि यह घटना उज्जैन के जीरो प्वाइंट ओवरब्रिज की है। चाइनीच डोर से गला कटने के बाद युवती को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, शहर(उज्जैन) के फ्रीगंज स्थित जीरो प्वाइंट ब्रिज पर स्कूटी से गुजर रही 20 वर्षीय युवती का चाइनीज डोर से गला कट गया। इसके बाद राहगीरों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती अपनी बहन के साथ स्कूटी से ब्रिज पार कर रही थी, ऐसी दौरान यह घटना घटी। ब्रिज पार करने के समय वो पतंग की चाइनीज डोर की चपेट में आ गई। गला कटने के बाद मौके पर मौजूद राहगीर ने उसे पाटीदार अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।