सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पाकिस्तान में एक पिता ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी सात दिन की मासूम बेटी की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। पिता शाहजेब को बेटे की उम्मीद थी, लेकिन बेटी पैदा हो जाने से वह नाराज था। आरोपी पिता फरार बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहजेब खान की दो साल पहले शादी हुई थी और 7 दिन पहले उसके घर में बच्ची ने जन्म लिया था। बच्ची के जन्म के बाद से ही शाहजेब बच्ची से नफरत करने लगा, क्योंकि उसे बेटी की जगह बेटा होने की उम्मीद थी। इस बीच उसने मंगलवार को मौका देखकर नवजात की हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।