सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार के पूर्वी चंपारण में शुक्रवार से मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को जहरीली शराब से और 10 लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या अब 30 हो गई है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले में उन सभी पांच थानों तुरकौलिया, रघुनाथपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर व सुगौली के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है, जहां शराब कांड हुआ है। इसके अलावा एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के एक दारोगा, एक जमादार (एएसआई) व छह और चौकीदारों पर भी कार्रवाई हुई है।
रविवार को मरने वालों में तुरकौलिया के जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी, सुगौली के कौवाहा निवासी अमरदेव महतो, गिद्धा निवासी मुन्नी लाल पासवान, तुरकौलिया के शंकर सरैया के रमन राय, शाहीन छपरा के गुंजन कुमार, मथुरापुर के गुलटेन मियां, बलुआ पहाड़पुर के भोला प्रसाद साह, घोघराहां हरसिद्धि के अजय सिंह कुशवाहा, धवई हरसिद्धि के वीरेंद्र मांझी और मुन्नी पटेल शामिल हैं। भोला प्रसाद साह व अजय सिंह कुशवाहा के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।
जहरीली शराब से लोगों की मौत की सूचना पर चंपारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा सहित कई वरीय पदाधिकारी पूरी मेडिकल टीम के साथ रविवार को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गांव धवही के वार्ड नंबर 15 में रविवार को पहुंचे।
स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौत की जानकारी दी। ग्रामीणों ने कहा कि यहां कई लोग शराब बेचते हैं और उसी से इस तरह की घटनाएं हुई हैं। इसपर डीआइजी जयंतकांत ने लोगों से कहा कि आप लोग डरें नहीं जो भी शराब बेचता है, इसकी सूचना पुलिस को दें उसपर कार्रवाई होगी। यदि कोई शराब बेचता है तो अपने से भी उस पर कार्रवाई करें, सामूहिक रूप में उस पर दबाव बनाएं।
वहीं, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि हम लोगों को समझाने के लिए आए हैं, ताकि लोग जागरूक हो। जब तक समाज जागरूक नहीं होगा तब तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं होगा। इसमें जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होगी। सबसे पहले यहां की जनता कार्रवाई करने के लिए तैयार हो। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार है। सिर्फ आपको सूचना देने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि जांच चल रही है। जांच के बाद दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।