बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। पौआखाली एपीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी के साथ सायबर ठगी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी से सायबर ठगों ने 98 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले में पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी सुब्रत कुमार उर्फ मुन्ना ने मंगलवार को पौआखाली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने इस सम्बंध में बताया कि बीते सोमवार को साहिल कुमार नामक तथाकथित व्यक्ति अपने आपको आर्मी ऑफिसर बताकर दस जवानों के विभिन्न जांच करवाने को लेकर उनसे बात की तथा इससे सम्बन्धित व्यय उन्हें भेज देने की बात कही। इसके लिए उन्हें कैश फ्री नामक एप्प से स्वास्थ्यकर्मी के खाते में पहले 1 रुपए भेजा, जिसे पाकर स्वास्थ्यकर्मी ने उसपर भरोसा कर लिया। इसके बाद उक्त स्वास्थ्यकर्मी से एक अन्य व्यक्ति ने खुद को आरोपी का मैनेजर बताकर बात किया। साथ ही कैश फ्री एप्प द्वारा स्वास्थ्यकर्मी को झांसा देकर फोन पे के माध्यम से बात करने के क्रम में ही उक्त आरोपी ने क्रमशः 35 हजार, 20 हजार, 15 हजार तथा 28 हजार रुपए चार बार में कुल 98 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए। वहीं पीड़ित को जब खाते से रुपए गायब होने की जानकारी हुई तब उन्होंने उक्त आरोपी से बात की। जिसपर आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जॉब कार्ड आदि वाट्सएप पर भेजकर कहा कि कल तक आपके खाते में रुपए आ जाएंगे। दूसरे दिन भी पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी के खाते में रुपए नही आने पर पीड़ित को स्वयं के सायबर ठगी का शिकार हो जाने का एहसास हुआ। इसके उपरांत पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामले की जानकारी देते हुए आवेदन दिया है।