बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। जिला प्रशासन के निर्देश पर 1 जुलाई को कोविड से बचाव को लेकर होने वाले मेगा टीकाकरण अभियान को लेकर ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवों में मंगलवार को प्रोजेक्ट पोटेंशियल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम पंचायत के खारुदह, महेशपुर, बारहमनी, करवामनी आदि गांवों में चलाया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के पंचायत सुपरवाइजर मधु सोम, स्वयंसेवक दीपक कुमार यादव, कुमार सानू सिन्हा, सूरज सिन्हा, सनम निगार, नवीन सिन्हा, अशोक ऋषिदेव, हारून रसीद आदि ने उपरोक्त जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस मौके पर ट्रस्ट की पंचायत सुपरवाइजर मधु सोम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 से बचाव को लेकर होने वाले मेगा टीकाकरण अभियान को लेकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर लोगों को स्वयं तथा परिवार की कोरोना से सुरक्षा को लेकर टीकाकरण के महत्त्व के बारे में बताया गया।वहीं लोगों से डोर टू डोर जाकर अपील की गई कि टीकाकरण शिविरों में वैसे सभी लोग जो अबतक टीकाकरण से वंचित हैं, टीका अवश्य लगा लें। साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मेगा टीकाकरण अभियान में लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग पंचायत अन्तर्गत केंद्रों पर टीकाकरण करवा सकते हैं।
फ़ोटो- खारुदह में कोविड 19 टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते ट्रस्ट के सदस्य