बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। मंगलवार को इमैनुएल हॉस्पिटल एशोसिएशन की टीम ने दल्लेगांव पंचायत के अंडाबाड़ी आदिवासी टोला और धोकरपेट महादलित टोला के 157 परिवारों के बीच डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन पर जागरूकता और प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान टीम के सदस्यों ने कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुसार उचित व्यवहार को बनाए रखने अपील के साथ-साथ सुरक्षित किट वितरण (मास्क, हैंड सैनिटाइज़र और साबुन) वितरण किया गया। इस क्रम में संस्था के द्वारा पुरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनेटाइजेशन भी किया गया।। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने बताया कि मंगलवार को दल्लेगांव पंचायत के अंडाबाड़ी आदिवासी टोला और धोकरपेट महादलित टोला के 157 परिवारों तथा सोमवार को भोगडाबर पंचायत के नुनियाटारी, हाथीडुबा तथा खेरबाड़ी के 308 कुल 465 परिवारों के बीच डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन पर जागरूकता व प्रेरणा कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बारे जानकारी दी गई। इस दौरान सभी परिवारों के बीच सुरक्षा किट भी वितरित किए गए। लेकिन इस दौरान देखा गया कि इन परिवारों के किन्हीं भी सदस्यों ने कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाया है। इसलिए इम्मनुयल हॉस्पिटल एशोसिएशन की टीम ने उन परिवारों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना है। तब ही कोरोना से बचाव किया जा सकेगा। खुद को और दूसरों को भी कोरोना से बचाना है। तब ही इस कोरोना महामारी का चैन टूटेगा और हम लोग कोरोना पर विजय हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा किहमारा एकमात्र ही उद्देश्य है, लोगों को जागरूक करें ताकि आपातकाल कोरोना से ग्रामीणों को बचाया जा सके। वहीं उक्त कार्यक्रम में प्रकाश दास, साहेब सोरेन, ओमप्रकाश चौधरी, अमित कुमार, ज्योति बोनिक, सरवत जहां, महिबुर बेगम,साजिद आलम,तनवीर नौशाद आदि संस्था के वॉलेंटियर्स ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।




