सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बाइक लूटने के दौरान हथियार के बट मारकर व्यवसाई को किया जख्मी
03 फरवरी को रात्रि करीब दस बजे फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम चौक से दुकान बंद कर अपना घर जा रहे एक व्यवसाई को हथियार बंद तीन अपराधी ने हथियार सटाकर व हथियार के बट से व्यवसाई को जख्मी कर उनका बाइक लूट लिया। मामले में फलका थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा के साथ तीनों अपराधियों को देर रात ही गिरफ़्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक व्यवसाई से लूट की गई बाइक बरामद नहीं हो सका है। मामले में डीएसपी ओमप्रकाश थाना पहुँच कर गिरफ़्तार अपराधियों से गहन पूछताछ किया तथा थानाध्यक्ष उमेश पासवान को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
क्या है घटना:- बीती देर रात करीब दस बजे थाना क्षेत्र के पिरमोकाम चौक समीप अपना इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई पवन कुमार महलदार साकिन मध्य रहटा ने दर्ज कांड में बताया है कि दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक पर चढ़े ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी व्यवसाई को हथियार सटाकर सुनसान नहर पर ले गया और हथियार के बंट से मारपीटकर कर अधमड़ा कर बाइक लूट लिया। घटना की खबर मिलते ही फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने जगह जगह छापेमारी की जिसमें चौचला गांव में अपराधी नीतीश कुमार को देशी कट्टा के साथ पहले गिरफ़्तार किया बाद में लूट में शामिल चौचला गाँव के दूसरा अपराधी सोनू कुमार और तीसरा अपराधी सिंटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट में इस्तेमाल अपराधियों का एक बाइक भी जब्त किया गया है। हालांकि अभी तक लुटे हुए बाइक बरामद नहीं हो सका है। बताया जाता है कि अपराधी नीतीश कुमार अमारी कुकरण निवासी है, जो अपने ननिहाल चौचला गांव में रह कर लूट के घटना को अंजाम दे रहा था। गिरफ़्तार अपराधियों ने चार दिन पूर्व मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट वारदात की बात कबूल किया है।
त्वरित कार्रवाई करते हुवे इस लूट के वारदात के उद्भेदन करने में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान के साथ प्रशिक्षु दरोगा अनिल कुमार, शिव प्रसन्न कुमार सिंह, राजवीर कुमार सहित सस्त्र पुलिस बल की अहम भूमिका रही।