किशनगंज जिले के बहादुरगंज पुलिस ने गुरुवार को एलआरपी चौक के समीप एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा के खेप को जब्त किया है। हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों सीमापवर्ती क्षेत्र बंगाल एवं नेपाल के रास्ते आए दिन नशीले पदार्थों की खेप माफियाओं के द्वारा चोरी छिपे किशनगंज जिले के रास्ते बिहार के अलग-अलग जिलों में भेजने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान बंगाल के रास्ते गलगलिया की ओर से आ रही एक पिकअप वैन पर गांजा लाये जाने की गुप्त सूचना बहादुरगंज पुलिस को मिली। सूचना प्राप्त होते ही गुरुवार की अहली सुबह थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ एलआरपी चौक पहुँचे जहां पुलिस बल के द्वारा सभी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है इसी क्रम में। पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच होते देखकर गांजा की खेप को लेकर जा रहे तस्करों ने पिकअप को एलआरपी चौक के समीप सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए। काफी देर तक पिकअप वैन WB,63,B,1168 को सड़क किनारे खड़े देख पुलिस बल के द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर मछली रखने वाले बर्फ के डब्बे में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जब्त किए गए गांजा लगभग 100 किलो के आसपास है। पुलिस जब्त किए गए गांजा एवं पुलिस पिकअप वैन के आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।