सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, भागलपुर।
भागलपुर जिला के ततारपुर थानान्तर्गत काजवलीचक मोहल्ला में दिनांक 03.03.2022 की रात्रि में घटित शक्तिशाली विस्फोट की घटना। दिनांक- 03.03.2022 की रात्रि करीब 23:30 बजे भागलपुर जिला के ततारपुर थानान्तर्गत काजवलीचक मोहल्ला स्थित मो० आजाद नामक व्यक्ति के घर में विस्फोट की घटना घटित हुई, जिसमें आस – पास के घर क्षतिग्रस्त हो गये।
इस घटना में अभी तक कुल 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा 10 अन्य व्यक्ति जख्मी हुए हैं जिनका विवरण निम्नवत्त है : मो० आजाद के किराएदार लीलावती देवी (55 वर्ष) पति – स्व ० शंकर मंडल सा० काजवलीचक के घर में निवास कर रहे सभी 05 परिजन यथा 1 लीलावती देवी (55 वर्ष) पति – स्व ० शंकर मंडल 2. पिंकी देवी (30 वर्ष) पति दीपक मंडल 3. आरती कुमारी (24 वर्ष), पति- संतोष कुमार 4. प्रियांशु कुमार (14 वर्ष), पिता- दीपक मंडल 5 . अयांश कुमार (02 वर्ष), पिता- संतोष कुमार की मृत्यु हो गई है।
इस घटना के प्रभाव में आये पड़ोसी महेन्द्र मंडल के घर में निवास कर रहे 6 महेन्द्र मंडल उनके पुत्र 7 सुनील मंडल 8. शीला देवी (55 वर्ष) पति – महेन्द्र मंडल 9 नंदनी (25 वर्ष) पति – मनीष मंडल 10. मुन कुमार (03 वर्ष) पिता – मनीष मंडल की मृत्यु हो गई तथा उनके पुत्र नवीन मंडल (35 वर्ष) पिता – महेन्द्र मंडल जख्मी हो गये।
विस्फोट के प्रभाव में आये पड़ोसी राजकुमार साह के घर से 11. गृहस्वामी राजकुमार साह एवं उनके पुत्र 12. राहुल कुमार उर्फ रोहित का शव बरामद किया गया है, तथा उनके घर में निवास कर रहे 02. वैष्णवी देवी, पति – अमित कुमार 03. जया कुमारी (25 वर्ष) पिता – ओम प्रकाश साह 04. श्रवण कुमार (22 वर्ष), पिता- स्व ० कैलाश प्रसाद साह 05. सोनी कुमारी, पति- अमित कुमार, 06 रिंकू कुमार साह, पिता- ओम प्रकाश साह, 07. राखी कुमारी , पिता- निर्मल कुमार साह , 08. शीला देवी (45 वर्ष) , पति- ओम प्रकाश साह, सभी सा०- काजवलीचक का जख्मी हो गये। 09 . विस्फोट के प्रभाव में पड़ोसी गणेश प्रसाद सिंह (60 वर्ष) पिता – स्व ० मुरली सिंह 14. उर्मिला देवी (60 वर्ष) पति – स्व ० वैजनाथ साह की मृत्यु हो गई है, तथा आयशा मसूर (30 वर्ष) पिता – मो ० मंसूर एवं मो ० वसीर युसूफ पिता – मो ० युसूफ जमाल साकिन काजवलीचक जख्मी हो गए।
इस घटना में जख्मी हुए सभी 10 व्यक्तियों का इलाज जे ० एल ० एन ० एम ० सी ० एच ० मायागंज , भागलपुर में चल रहा है । प्राप्त सूचना के अनुसार मो ० आजाद ने उक्त घर किराये पर दिया हुआ था, जिसमें मृतक लीलावती देवी का परिवार रह रहा था। सूचनानुसार यह परिवार पटाखा बनाने के काम में संलिप्त था। इसी परिसर में मो० आजाद गेट – ग्रिल का दुकान चलाते हैं । पड़ोस में रहने वाले महेन्द्र मंडल को भी पटाखा बनाने के काम में संलिप्त रहना बताया गया है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण इन पटाखों में विस्फोट होना बताया गया है। घटना की जाँच एफ ० एस ० एल ० टीम तथा बम निरोधक दस्ता द्वारा किया जा रहा है। विधि – व्यवस्था नियंत्रण में है तथा निगरानी रखी जा रही है। वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है तथा घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। प्रथम दृष्टया घटना में लापरवाही एवं शिथिलता परिलक्षित होने के कारण थानाध्यक्ष। ततारपुर, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु को निलंबित किया गया है।