Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में दो दिन से रेलवे अभ्‍यर्थियों का बवाल। नवादा में रेल इंजन तो पटना में कुर्ला एक्सप्रेस में लगाई आग

Jan 25, 2022

संसू, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रेलवे की ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव व रिजल्‍ट में कथित धंधली के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिहार में छात्रों का हंगामा-प्रदर्शन जारी रहा। पटना, आरा, बक्‍सर, नवादा व बिहारशरीफ आदि कई जगह छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले। बिहारशरीफ स्‍टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली श्रमजीवी एक्सपेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। उग्र छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव तथा रेल थाना पर हमला कर दिया तो बक्‍सर में हावड़ा-दिल्‍ली रेल पथ जाम रखा। हंगामा की सूचना मिलने पर जगह-जगह पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे।

परीक्षा के पैटर्न में बदलाव व रिजल्‍ट में धांधली का विरोध।:-

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि वे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं। 2019 में फार्म भरे गए थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी। यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है। छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। पहले से ही देरी हो गई है और अब ऐसे में दो परीक्षाएं आयोजित किए जाने से न जाने कितने साल और लग जाएंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का यह भी आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है। आरआरबी ने जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, उनमें सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत 13 पद शामिल हैं। इनके रिजल्ट में धांधली बरती गई है।

पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में लगाई आग

इसके पहले साेमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर भी सैकड़ों छात्रों ने जमकर बवाल काटा था। पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इससे उग्र होकर उपद्रवियों ने कोचिंग कांप्लेक्स में जाकर ट्रेनों में तोड़फोड़ की व पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। इसके बाद पटना राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को रद करना पड़ा। जबकि, छह ट्रेनों के मार्ग बदले गए। सात घंटे तक राजेंद्र नगर टर्मिनल रणक्षेत्र में तब्दील रहा। पटना जंक्शन से पहली ट्रेन मोकामा के लिए सवारी गाड़ी रात 10:22 बजे रवाना हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!